पटना, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ सावन मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तति देकर धूम मचा दी।
राजधानी पटना के कुरथौल के राजपूताना स्थित फुलझड़ी गार्डन में दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद ने सावन की उमंग दीदी जी फाउंडेशन के संघ कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नम्रता आनंद, प्रेम कुमार, अखौरी योगेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने सावन गीत पर आधारित प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली, सुप्रिया सिन्हा, सुमिता सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार और डा. नम्रता आनंद शामिल रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।