उर्वरकों के वितरण व्यवस्था में अपनायी जाएगी टॉलरेंस नीति

पटना । वर्तमान में खरीफ 2022 मौसम है। खरीफ फसलों में धान की रोपनी शुरु हो गयी है। किसानों के द्वारा यूरिया की मांग अधिक होती है। खरीफ 2022 में उर्वरकों की वितरण व्यवस्था एवं निर्धारित मूल्य पर बिक्री के लिए जीरो टॉलरेंस नीति लागू है जिसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।

खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता होगी। फसल आच्छादन के समानुपातिक सभी प्रखंडों को उर्वरकों की आपूर्ति की जाएगी। सभी उर्वरक प्रतिष्ठïान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे तथा किसी भी स्थिति में निर्धारत समय के अतिरिक्त प्रतिष्ठïानों द्वारा मनमाने ढंग से मनमाने ढंग से बिक्री नहीं करेंगे। खरीफ 2022 में कोई भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक एक भी रुपया वसूलना अपराध है तथा किसी विक्रेता के खिलाफ इस संबंध में शिकायत पाये जाने पर 24 घंटे के अंदर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।

बिक्री के पश्चात पॉश मशीन के द्वारा निर्गत रसीद का मूलप्रति किसानों को निश्ति रुप से दिया जाए। स्टॉक की सही जानकारी तथा उर्वरकों का सही मूल्यों को निश्चित रुप से प्रदर्शित किया जाए। कृषि समन्वयकों को अपने पंचायत, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने प्रखंड में तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अपने अनुमंडल में उर्वरकों को निर्धारित मूल्य  पर बिक्री एवं उपलब्धता एवं टॉलरेंस नीति का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

Related posts

Leave a Comment