पटना। पटना सदर का अंचल और प्रखंड कार्यालय अब गांधी मैदान से नहीं बल्कि कुम्हरार से संचालित होगा। कार्यालय का भवन बनकर लगभग तैयार हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी बताते है कि एक सप्ताह के अंदर कार्यालय स्थानांतरित हो जाएगा। नालंदा मेडिकल कॉलेज तथा कुम्हरार पार्क के बीच मुख्य सड़क पर ही पटना सदर का प्रखंड व अंचल कार्यालय 2.45 एकड़ में तैयार किया गया है।
इस भवन के निर्माण पर 16.90 करोड़ राशि व्यय किया गया है। इसमें मुख्य भवन के अलावा यहां काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाए गए हैं। बीडीओ और सीओ का प्रशासनिक भवन जी प्लस टू बनाया गया है। इसके अलावा इसमें चार प्रकार के आवासीय भवन भी बनाए गए हैं। इसमें टाइप ए, टाइप बी, टाइप सी और टाइप डी शामिल हैं। प्रशासनिक भवन में कुल 25 कमरे और आठ हॉल हैं जिसमें बीडीओ और सीओ के कार्यालय कक्ष के अलावा कर्मचारियों के टेबुल लगाए जाएंगे। इसके अलावा कार्यालय भवन के साथ कैंटीन भी जुड़ा हुआ है।
आवासीय भवन कुल सात यूनिट का होगा। प्रखंड और अंचल कार्यालय तथा आवासीय भवन बनाने के लिए 28 फ रवरी 2020 को एकरारनामा हुआ था। इसे 18 माह में तैयार किया गया है। भवन निर्माण में कुल 16 करोड़ 90 लाख 73 हजार 400 रुपये की लागत आई है। रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भवन का निरीक्षण किया था। कार्यालय का काम अंतिम चरण में है। भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता की मानें तो अगले एक दो दिनों में एक भवन जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रखंड व अंचल कार्यालय जो गांधी मैदान में संचालित हो रहा है। उसका भवन काफ ी जर्जर हो गया है इसलिए नया बनाया गया है।