चालू सत्र में 89 प्रतिशत किसानों के ईख मूल्य का किया गया भुगतान

पटना। गन्ना उद्योग विभाग की अध्यक्षता में वितीय वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाएं एवं इससे संबंधित अन्य विषयों पर समीक्षा के लिए बैठक की गयी। बैठक में बड चिप विधि से गन्ना फसल के आच्छादन बढ़ाने का निर्देश दिया गया। राज्य में जैविक गुड़ उत्पादन के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृति दो एक दिवसीय राज्यस्तीरय सेमिनार व कार्यशाला में से एक का आयोजन पटना में तथा दूसरे का आयोजन बेतिया में कराने का निर्देश दिया गया। पेराई सत्र 21-22 में चीनी मिलों द्वारा किये जा रहे ईख मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। औसतन ईख मूल्य भुगतान प्रतिशत 89 प्रतिशत पाया गया। मात्र प्रतापपुर चीनी मिल का भुगतान प्रतिशत कम पाया गया जिसे अविलंब भुगतान करने का निर्देश मिल प्रबंधन को दिया गया। बैठक में गन्ना के क्षेत्रफल को बढ़ाने पर चर्चा की गयी। बिहार राज्य में इथेनॉल के उत्पादन के मदेनजर उन्नत किस्म के गन्ना क्षेत्र को बढ़ाने के संबंध में चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया। बैठक में सचिव गन्ना उद्योग विभाग डा एन सरवन कुमार, ईखायुक्त गिरिवर दयाल सिंह, संयुक्त निदेशक ओंकारनाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment