पटना। दानापुर एवं मनेर प्रखंड का पंचायत आम चुनाव 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है । इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया । दानापुर प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत है। प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। दानापुर मे 158पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। दानापुर मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 209 है । चलंत मतदान केंद्र 26 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 150 है। आदर्श मतदान केंद्र व लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय नरगदा पश्चिम भाग, मध्य विद्यालय नरगदा पूर्वी भाग मध्य विद्यालय नरगदा दक्षिण भाग एउत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर केंद्र पर व्यवस्था की गई है। मनेर प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार मनेर में 19सेक्टर, 38 सेक्टर दंडाधिकारी, 38सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 154पीसीसीपी के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। मनेर मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 292 है । चलंत मतदान केंद्र 12 हैं। आदर्श मतदान केंद्र व लाइव बेवकास्टिंग का कार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम माधोपुर पूर्वी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम माधोपुर मध्य भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधवपुर पश्चिमी भाग केंद्र पर व्यवस्था की गई है।
Related posts
-
भीड़ प्रबंधन के लिए भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर में विशेष व्यवस्था
यात्रियों को मूल स्थान या गृहनगर से उनके कार्यस्थलों तक विशेष रूप से बिहार क्षेत्र की... -
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण
पटना : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से छठ पूजा के अवसर पर दीघा घाट... -
आगरा मण्डल के आगरा कैंट-धौलपुर खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 08.11.2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री अमिताव मुखर्जी के...