इस दिन मध्य रात्रि से साढ़े तीन घंटे तक बंद रहेगी रेलवे की अहम सेवा

नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. रेलवे के पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम से मिलने वाली सेवा शनिवार मध्य रात्रि से साढ़े तीन घंटे के लिए बंद रहेगी. इस दौरान यात्रियों को 139 नंबर पर मिलने वाली सुविधा भी नहीं मिलेगी। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपने उपभोक्ताओं को बाकायदा सूचना देकर आगाह किया है। बता दें कि पीआरएस से यात्रियों को ट्रेन टिकट उपलब्ध कराया जाता है। इसी के माध्यम से 139 नंबर पर फोन और एसएमएस के जरिये यात्री आरक्षण व ट्रेन की स्थिति, पार्सल आदि के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.

रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस प्रणाली में तकनीकी सुधार करने के लिए नौ जनवरी को रात 11:45 बजे से से 10 जनवरी तड़के 03:15 तक पीआरएस बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्ट बनाने का काम, पूछताछ, इलेक्ट्रानिक डिपोजिट रिसीट (ईटीआर) सेवा बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को कुछ देर के लिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *