IMF ने भारत की ‘डायरेक्ट कैश ट्रांसफर’ स्कीम की जमकर की तारीफ, बताया चमत्कारी योजना


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बुधवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम‘ (DBT) की तारीफ की। आईएमएफ ने इस सामाजिक कल्याण योजना की तारीफ करते हुए इसे ‘लॉजिस्टिकल मार्वल’ यानी चमत्कारी योजना बताया है। इससे पहले कोरोना के समय विश्व बैंक ने भी केंद्र सरकार की इस योजना की जमकर तारीफ की थी। आईएमएफ का कहना है कि भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में इस तरह की योजना सफलतापूर्वक लागू करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

भारत से दुनिया को बहुत कुछ सीखने की जरूरत
IMF में फाइनेंशियल मामलों के डिप्टी डायरेक्टर पाओलो मौरो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की तारीफ करते हुए कहा- हमें भारत से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हमारे पास दुनिया के हर महाद्वीप में हर स्तर के आय वर्ग के लोग मौजूद हैं।

इतनी बड़ी आबादी को फायदा पहुंचाना चमत्कार से कम नहीं
IMF डिप्टी डायरेक्टर पाओलो मौरो ने कहा, सरकारी योजनाओं को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने का रिकॉर्ड देखें तो भारत इस मामले में सबसे आगे रहा है। भारत की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं है। भारत में इस तरह की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को दिया गया है।

IMF ने आधार योजना की भी तारीफ की

इतना ही नहीं, पाओलो मौरो ने आधार कार्ड (यूनिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) जैसे इनोवेशन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तकनीक के माध्यम से सरकार को लोगों तक सीधे रकम उनके खातों में पहुंचाने में काफी मदद मिली है। आधार कार्ड का डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम को सफल बनाने में बड़ा योगदान है।

आईएमएफ ने की आरबीआई की सराहना

आईएमएफ ने भारत में मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मौद्रिक नीति को सख्त करने पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सराहना की है। आईएमएफ के मौद्रिक एवं पूंजी बाजार विभाग में उप खंड प्रमुख गार्सिया पास्क्वाल ने कहा, मई से ही तय सीमा से ऊंचे स्तर पर बनी हुई मुद्रास्फीति से निपटने के लिए आरबीआई ने मौद्रिक नीति को सख्त करके उचित ही किया है।

कर्ज संभालने को लेकर बड़ी चिंता नहीं

IMF का कहना है कि भारत का कर्ज जीडीपी के अनुपात इस साल 84 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अधिक है। हालांकि, भारत का कर्ज ऐसा है, जिसको संभालने को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है।

Related posts

Leave a Comment