पटना। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 75वीं बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने राजभाषा प्रचार प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग प्रसार संतोषप्रद है तथापि कई और कार्य किए जाने हैं । उन्होंने कहा कि मात्र प्रेरणा से कार्य सिद्धि नहीं होती मात्र पुरस्कार से ही किसी को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता जब तक कि हम सभी प्रेमपूर्वक अपने कत्र्तव्यों का संपादन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाषा की सरलता और सहजता महत्वपूर्ण है । जब हम राजभाषा में काम करें तो उसे सरल और सहज रूप से लिखें ताकि सभी को समझ में आ सके । उन्होंने सभी वरिष्ठ रेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपना शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करे। वे जब भी निरीक्षण पर जाएं तो राजभाषा प्रगति संबंधी निरीक्षण अवश्य करे।
इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए परिचालन विभाग को महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया। बैठक में अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि हमारा दायित्व है कि राजभाषा नीति के अनुरूप हम सभी दस्तावेजों को द्विभाषी रूप में जारी करें। मूल पत्राचार में हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करें।