Ice Beauty Tips: चेहरे पर बर्फ लगाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, इस बातों का रखें ध्यान

Ice Beauty Tips: चेहरे पर बर्फ लगाना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. मेकअप से पहले चेहरे की आईसिंग करने से मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहता है. इसके अलावा चेहरे पर आईस लगाने से स्किन पर ग्लो आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बर्फ (Chehre Par Is Tarah Lagaye Ice) का स्किन पर गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर इसका असर उल्टा पड़ता है. आइए जानते हैं स्किन पर किस तरह से नहीं करना चाहिए बर्फ का इस्तेमाल.

  •  चेहरे पर बर्फ लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. ऐसा करने से चेहरे की गंदगी और ऑयल दूर हो जाता है. साफ स्किन पर ही हमेशा आइस क्यूब यूज करें.
  • बर्फ को सीधे स्किन पर ना लगाएं. इससे आपको जलन कसा एहसास नहीं होगा. चेहरे पर बर्फ लगाने से पहले अपने कॉटन के रूमाल में बर्फ के टूकड़ों को बांध ले और फिर उस कपड़े की मदद से चेहर की मसाज करें.
  • ड्राई स्किन वाले लोग हफ्ते में 2 बार स्किन पर बर्फ रगड़ें. वहीं सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को आइस क्यूब की बहुत अधिक ठंडक आपको डिस्टर्ब कर सकती है.
  • बर्फ को स्किन पर लगाते समय बर्फ को तेजी से ना रगड़ें. बर्फ को आराम से अपनी स्किन पर लगाएं.

Related posts

Leave a Comment