5 साल-5 लक्ष्य पर फोकस के साथ ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला की मनाई गई वर्षगाँठ

पब्लिक फोरम-चैप्टर वन” मिनी मैगज़ीन का होगा प्रकाशन
एचआरयूएफ डाट ओआरजी ( hruf.org) पर कर सकते हैं शिकायत
अपनी पांचवी वर्षगांठ पर वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ  ने पांच बड़े लक्ष्यों पर फोकस करते हुये इस साल “पब्लिक फोरम-चैप्टर वन” मिनी मैगज़ीन के प्रकाशन की घोषणा की है। एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन एवं प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने कहा कि मानवाधिकार के साथ-साथ मानव कर्तव्यों के पालन

विशाल रंजन दफ्तुआर

हेतु जागरुकता लाना बेहद जरूरी है।महिला सशक्तिकरण को बल देकर ही समाज का बेहतर विकास किया जा सकता है।मौजूदा समय में पर्यावरण का संरक्षण किये बिना हम मानवाधिकार का संरक्षण कतई नहीं कर सकते क्योंकि यह मानव अस्तित्व के संरक्षण का विषय भी है। समाज में शांति, सदभाव और सामाजिक समरसता के लिये सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना जरूरी है। पांचवे लक्ष्य के तौर पर ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस साल पांच देशों में फैलाव करने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्कट राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को केन्द्र में रखकर 17 जून, 2019 को तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी की प्रेरणा से वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ की स्थापना की गई थी।अपनी स्थापना के 18 महीनों के अंदर चार ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा करके एचआरयूएफ ने शानदार शुरुआत की है।
जहाँ पर सरकार और उसका सिस्टम गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों की उपेक्षा करता है वहीं से एचआरयूएफ फाउंडर चेयरमैन विशाल दफ्तुआर के सार्थक और सफल पहल की शुरुआत होती  है।

Related posts

Leave a Comment