इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील रवाना

पटना 17, जून – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के अध्यक्ष -सह- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह आज दिल्ली से “बहुध्रुवीय विश्व में लोकप्रिय शक्ति – नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की 50वीं वर्षगांठ पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी” मैं भाग लेने हेतु यूनियन नेटवर्क इंटरनेशनल, ग्लोबल यूनियन की ओर से भारत के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। यह संगोष्ठी 18 जून से 23 जून तक साव-पोलो, ब्राज़ील में आयोजित की गई है।

श्री सिंह द्वारा इस संगोष्ठी में भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, तकनीकी उन्नति, सरकार का गरीबों एवं कामगारों के लिए प्रगतिशील कार्यक्रम के प्रति वास्तविक प्रतिबद्धता का घोर अभाव जैसे विषयों पर अपनी बात रखेंगे।

इस उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रण के लिए इंटक सहित अन्य सभी श्रमिक संगठनों के नेताओं ने श्री सिंह को हार्दिक बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment