मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

पटना, 13 मार्च मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट ने पटना जिले के दीघा कार्यालय में संस्था होली मिलन एवं समारोह सम्मान समारोह का आयोजन किया।

होली मिलन समारोह में मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों को “बेस्ट परफार्मेंस ऑफ द इयर ’ से सम्मानित किया गया, जिसमें महिला जिला अध्यक्ष नम्रता कुमारी, विकास कुमार गुप्ता पटना सदर ब्लाक महासचिव, सूरज सिंह प्रवक्ता बख्तियारपुर ब्लॉक, एक्टिव मेंबर प्रवीण कुमार अक्षय कुमार निरंजन कुमार सूरज कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रेम कुमार, डा. नम्रता आनंद, आनंद त्रिवेदी एवं श्याम की रसोई की माध्यम से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं चेतन थीरानी को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितु कुमारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष चेतन थिरानी ने सभी सदस्यों को सम्मानित किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *