मानवाधिकार और मानव कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं:विशाल दफ्तुआर

वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ दुनिया की एकमात्र ऐसी संस्था है जो मानवाधिकारों के साथ मानव कर्तव्यों के पालन की भी बात करती है। एचआरयूएफ का टैग लाइन है “ह्युमन राइट्स विथ ह्युमन ड्यूटीज” अर्थात “मानवाधिकार मानव कर्तव्यों के साथ”
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन और मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर कहते हैं कि ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन का यह स्पष्ट मानना है कि कोई भी अपने मानवाधिकार की बात तभी कर सकता है जब उसके व्यवहार मानव की तरह हो।अगर कोई असामाजिक तत्व;जो आम जनता, सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को नुकसान पहुंचाता हो या साजिश रचता हो तो उसको पूरी सख्ती से कुचलने की जरूरत है। ऐसे लोगों के कोई भी मानवाधिकार नहीं हो सकते। मानव कर्तव्यों के पालन के बिना मानवाधिकार की बात करना बेमानी है।
मानव कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के मानवाधिकारों को कोई भी नहीं कुचल सकता है।ऐसे किसी पीड़ित को न्याय दिलाने में एचआरयूएफ सार्थक और सफल पहल करता है।

ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला भारत की की एकमात्र संस्था है जिसने लगातार सात सफल ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा किया है।
इसी वर्ष जुलाई में एचआरयूएफ ने इथोपिया में फंसे 21 भारतीयों की वतन वापसी करवाई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के 10, बिहार के 9 और हिमाचल प्रदेश के 2 लोग शामिल हैं। इसके पूर्व दरभंगा,बलिया और भागलपुर के विभिन्न लोगों को बांग्लादेश की जेल से रिहा करवाया गया। साथ ही बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों को उनके वतन भी भिजवाया गया।

एचआरयूएफ देश के 214 पुलिसकर्मियों की शहादत का भी सम्मान कर रहा है। पिछले महीने शुरू किये गये एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप को भी लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। एचआरयूएफ के बेबसाइट एचआरयूएफ डाट ओआरजी ( hruf.org) पर विजिट करके मानवाधिकार की मुहिम को मजबूत कर सकते हैं।
एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि वर्ष 2025 में दुनिया के दस देशों में ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ के प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है।एचआरयूएफ लोगो में सबंधित देश का मैप और झंडा अंकित रहेगा। भारतीय तिरंगा सभी देशों के एचआरयूएफ लोगो में रहेगा।

भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एचआरयूएफ के विस्तार की योजना है।इस सिलसिले में आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्रियों माननीय ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य से एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल दफ्तुआर ने एक शिष्टाचार मुलाक़ात की। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से बाहर रहने के कारण उनसे बाद में मुलाकात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *