पटना : द नेक्सस ग्रुप द्वारा संचालित एक्विला – होटल एंड कन्वेंशंस का शुभारंभ पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहा स्थित सुशीला सदन में किया गया। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इस होटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि एक्विला – होटल एंड कन्वेंशंस के ओनर कमांडर नीरद सिन्हा, डॉ. प्रो. मिथिलेश कुमारी, आरती कुमारी व द नेक्सस ग्रुप के फाउंडर व डायरेक्टर प्रणव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए द नेक्सस ग्रुप के फाउंडर व डायरेक्टर प्रणव कुमार ने कहा कि यह होटल अतिथियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। यह होटल राजधानी के सभी मुख्य कॉरपोरेट कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक कार्यालयों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बेहद ही नजदीक है। द नेक्सस द्वारा संचालित यह होटल बैंक्वेट हॉल, एग्जीक्यूटिव, डीलक्स व प्रीमियम रूम्स, सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है जिनमें फ्री पार्किंग, कम्प्लीमेंटरी ब्रेकफास्ट, हाई स्पीड वाई – फाई, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, मिनी फ्रिज, टेलीफोन, बड़े वार्डोरोब, लगेज रैक, कॉफ़ी टेबल के साथ सोफा, टी – कॉफ़ी मेकर, टीवी मौजूद है। उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को अपने इस होटल के द्वारा एक नया एवं सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा सदैव उनके सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस अवसर पर होटल के सभी कर्मचारियों सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
Related Posts
पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव
पटना : पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था में रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने व्यापक बदलाव किया है। दूसरे स्टेशनों…
अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए अधिकारी कार्य करें तथा अपने अपने विभाग की परियोजनाओं को समय से पूरा करें
अयोध्या 04 सितम्बर 2022 (सू0वि0)ः-उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा आज आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047…
भाजपा ने लहराया जीत का परचम लहराया
नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ के बाद अब भाजपा ने मध्य प्रदेश में जीत का परचम लहराया…