BEAUTY HACKS- बाल बनेंगे रेशमी और चमकदार, घर पर बनाएं नैचुरल कंडीशनर

हर किसी की यह ख्‍वाहिश होती है कि उसके बाल दिखने में खूबसूरत हों। खूबसूरत बाल ना सिर्फ हमारी खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि हमारी पर्सनालिटी में भी निखार लाते हैं। जब हमें कहीं जाना होता है तो हम सबसे पहले अपने बालों को वॉश करते हैं लेकिन ऐसा करते ही हमारे बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं। शैंपू हमारे बालों के स्‍कैल्प से सारे तेल सोख लेते हैं जिससे स्‍कैल्‍प ड्राई हो जाती है। ऐसे में इन्‍हें सॉफ्टनेस देने के लिए कंडीशनर की जरूरत पड़ती है। हालांकि मार्केट में कई तरह के कंडीशनर मिल जाते हैं लेकिन आपके बालों को लाभ कम और हानि ज्यादा होती है। इनमें भारी मात्रा में कैमिकल होते हैं।

बालों की प्राकृतिक चमक वापस लाने के लिए आप घर में ही हेयर कंडीशनर बना सकती हैं। यह हेयर कंडीशनर गर्मी के मौसम में और भी अधिक लाभकारी है। क्योंकि इस मौसम में बालों पर ज्यादा शैंपू के उपयोग से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। साथ ही अपनी प्राकृतिक चमक भी खोने लगते हैं। ऐसे में यह घरेलू हेयर कंडीशनर आपके लिए बहुत लाभकारी और किफायती साबित होगा। नेचुरल तरीके से बालों को कंडीशन करने के उपाय से आपके बाल शाइन तो करेंगे ही, उन्‍हें पोषण भी मिलेगा।

नैचरल हेयर कंडीशनर आप शैंपू से पहले अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच नारियल तेल लें। दोनों को मिक्स करके बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें। इसके 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू कर लें। नारियल तेल और शहद से बने इस हर्बल हेयर कंडीशनर का असर आपके बालों पर शैंपू के बाद देखने को मिलेगा। क्योंकि जिस तरह बाजार में मिलनेवाला हेयर कंडीशनर लगाने से बाल सिल्की और सॉफ्ट रहते हैं, ठीक वैसे ही यह भी आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि इस हर्बल हेयर कंडीशनर का उपयोग आप शैंपू से पहले करेंगी।

दही और अंडा बालों को मुलायम, खूबसूरत और नौरिश करता है। एक कटोरे में अंडा डालकर अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें दही डालकर दोनों को अच्छे से मिलाएं। इस पेस्‍ट को 10 से 15 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें। अच्‍छी तरह शैंपू कर लें।

बालों के लिए विनेगर बहुत ही काम की चीज है। शैंपू करने के बाद एक मग पानी में लगभग एक ढक्कन विनेगर डालें और इस पानी से बालों को धो दें। आप इन्‍हें ऐसे ही सुखा सकते हैं। बालों में एक्‍सट्रा शाइन आप तुरंत देखेंगे।

यह घरेलू हेयर कंडीशनर आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इससे आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट तो रहते ही हैं, साथ ही इनकी लंबाई भी तेजी से बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *