भुतही में मुखिया अखिलेश के सौजन्य से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

 

सोनबरसा- भुतही मुखिया अखिलेश कुमार के सौजन्य से बालिका उच्च विद्यालय, भुतही के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ आयुष्मान भारत फांउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ आर के गुप्ता ने दर्जनों चर्म रोगी को जांचोपरांत चिकित्सीय परामर्श दी। शिविर में बालिका विद्यालय की छात्रा, वहीं मध्य एवं उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपनी चर्म रोग की परामर्श ली, वहीं ग्रामीण भी डाँ गुप्ता से निःशुल्क जांच शिविर में अपना जांच कराया। मुखिया अखिलेश ने बताया कि पंचायत में डाँ गुप्ता का शिविर लगाया गया था ताकि पंचायत वासी एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा लाभान्वित हो सके। भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण को गांव में ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके। डाँ आर के गुप्ता ने बताया कि अधिकतर बच्चों को दिनाय, खाज, खुजली और मुहांसे की शिकायत थी। उन्होंने बताया चर्म रोग से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चर्म रोगी को पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए एवं मसालेदार व्यंजन से बचना चाहिए। वहीं इंफेक्टेड लोगों से दूरी बना कर रखना चाहिए, क्योंकि फंगल इंफेक्शन ( त्वचा संबंधी संक्रमण) एक दूसरे के सम्पर्क या स्पर्श से फैलता है। मौके पर अजय कुमार, अरविंद मुखिया, संजय पूर्वे समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *