HAPPY BDY- नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का आज है जन्मदिन

आज 3 दिसंबर को कोंकणा अपना जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अगल छाप छोड़ी है. ‘पेज थ्री’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ अय्येर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोंकणा दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर रह चुकी हैं.

वह न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्खियों में रही हैं. कोंकणा उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने शादी के कुछ ही महीनों बाद ही अपने बेटे को जन्म दिया था. कोंकणा आज पूरे 41 साल की हो गईं हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कोंकणा सेन शर्मा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.

कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसम्बर, 1979 में कोलकाता की एक बंगाली फैमिली के घर हुआ था. कोंकणा एक इंटेलेक्चुअल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मुकुल सेन एक साइंस राइटर और पत्रकार थे वहीं मां अपर्णा सेन एक फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर थीं. कोंकणा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बंगाली फिल्म ‘इंदिरा’ में साल 1983 में तब काम किया जब वह महज 4 साल की थीं. इसके बाद साल 2000 में बतौर एक्ट्रेस कोंकणा ने बंगाली फिल्म ‘एक जे अच्छ्या कन्या’ में नेगेटिव किरदार निभा कर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

वहीं कोंकणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी शादी को लेकर काफी विवादों में आईं थीं. कोंकणा और रणवीर 2007 में फिल्म ‘आजा नच ले’ के सेट पर नजदीक आए थे. यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई जो आगे चलकर शादी में बदल गई. वहीं शादी के महज 6 महीने बाद ही उन्होंने बेटे हारून को जन्म दिया था जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में घिर गई थीं. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वह शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं. इसी के चलते उन्होंने जल्दबाजी में शादी थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और साल 2015 में अलग होने का फैसला लिया.

हिंदी सिनेमा में कोंकणा की पहली फिल्म ‘पेज 3’ थी. पेज 3 में जनर्ल‍िस्ट के तौर पर कोंकणा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं कोंकणा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का ख‍िताब मिला. उन्होंने ओमकारा में भी गजब का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस से नवाजा गया. वे यूं होता तो क्या होता, ट्रैफ‍िक सिग्नल, लाइफ इन ए मेट्रो, लागा चुनरी में दाग, आजा नचले, फैशन, दिल कबड्डी, वेक अप सिड, एक थी डायन, अतिथ‍ि तुम कब जाओगे, 7 खून माफ, तलवार, लिपस्ट‍िक अंडर माई बुर्का समेत कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *