पटना। गृह मंत्रालय द्वारा समय समय पर कोविड-19 से संबंधित जारी प्रोटोकॉल के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री के लिए संशोधित प्रोटोकॉल व दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
इसके तहत स्टेशन व टे्रन में प्रवेश तथा निकासी के समय एवं यात्रा के दौरान फेस कवर तथा मास्क लगाने की सलाह दी गयी है तथा गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संबंधित राज्य व केन्द्र शासित राज्य द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।