जयनगर /मधुबनी। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर में रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी नागेंद्र सिंह, रेल थानाध्यक्ष मो मोजम्मिल एवं चाइल्ड लाईन सब सेन्टर जयनगर के कर्मी सविता देवी के सहयोग से विभिन्न ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से एवं प्लेटफार्म पर बाल श्रमिक, मानव तस्करी के रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन से हर आने जाने वाले रेल यात्रियों को मानव तस्करी के रोकथाम, बाल श्रमिकों से काम नहीं करने की बात कही जा रही थी।
आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह व रेल थानाध्यक्ष मो मोजम्मिल ने बताया कि जयनगर रेलवे स्टेशन सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है। जयनगर से देश के विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। जब रेल यात्रियों को सुरक्षा समेत अन्य तरह की जानकारी के लिए समय समय पर चाइल्ड लाईन के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाता है। रेल यात्रियों को बाल श्रमिकों से काम नहीं कराने एवं उसके भविष्य को संवारने के लिए पठन पाठन की आवश्यकता है। इसे अपने स्तर पर लागू किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आरपीएफ सिपाही नवीण कुमार सिंह, सत्येंद्र तिवारी, राकेश ठाकुर, मनोज कुमार साह, अरुण पासवान, दिलीप मंडल, चाइल्ड लाईन के कर्मी सविता देवी, रंजीता कुमारी एवं कन्हैया गुप्ता समेत जीआरपी पुलिस बल मौजूद थे ।