फैशंता मिस्टर मिस एंड मिसेस इंडिया एलिगेंट का ग्रैंड फिनाले और इंडिया फैशन लाइफस्टाइल अवार्ड् संपन्न्

जयपुर ,वेस्टर्न म्यूजिक और फैशंता, गुरुकृपा फैशंस और डिज़ाइनर पिंकी जटवाल, उपासना डोबाल और ख़ुशी शर्मा के ऑउटफिट और अस्मा सैफी एवं दीक्षा भार्गव के मेक अप में मॉडल्स की कैट वाक ने दर्शको का मन मोह लिय। मौका था फैशंता मिस्टर मिस & मिसेस इंडिया एलिगेंट के ग्रैंड फिनाले का जो जयपुर के सीतापुरा स्थित होटल ग्रैंड मेपल में संपन्न हुआ। 3 दिन तक चलने वाले ग्रैंड फिनाले में पुरे देश के 22 राज्यों के विनर्स ने हिस्सा लिया जिसमे उड़ीसा के सूरज ने मिस्टर , जयपुर की आरती ने मिस और तरुशी रावत ने मिस इंडिया एलिगेंट 2021 का ताज अपने नाम किया इनके अलावा कोलकाता से अंकिता गुप्ता मिस , बिहार से अनिकेत जायसवाल और दिल्ली से कृतिका शर्मा 1st रनर अप साथ ही इंदौर से तेजस्विनी मिस , उड़ीसा से रूद्र मिस्टर & जयपुर से सुमिष्ठा ने मिसेस में 2nd रनर अप साथ ही ओडिसा की सुदेशना टंडिया ने 3rd रनर अप का ताज अपने नाम किया ।

कार्यक्रम के डायरेक्टर मनोज सोनी बताया की इंडिया एलिगेंट के लिए 22 अलग अलग राज्यों में स्टेट फाइनल का आयोजन हुआ और हर स्टेट के विनर्स का जयपुर में ग्रैंड फिनाले में मौका मिला। सभी पार्टिसिपेंट्स को मिस वर्ल्ड यूनाइटेड नेशंस की विनर शायना, मिस इंटरनैशनल तनुश्री फैशंता के ओनर दीप्ति और मिनाक्षी ने जज किया और विनर्स को प्रोत्साहित किया। वही सेलिब्रिटी गेस्ट MTV स्प्लिट्सविला 7 फेम ख़ुशी भट ने ट्रॉफी और ताज पहनाया। साथ ही एक्ट्रेस निकिता तिवारी, ख़ुशी भट, सोनाली कत्याल, दैनिक भास्कर के अनिल शर्मा और 21 अचीवर्स को इंडिया फैशन लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया। इन सभी के अलावा मेघा दास को बेस्ट फिगर , ऐश्वर्या को आइकोनिक आईज, मानसी ब्यूटी विथ ब्रेन, नर्मदा और अवनि मोस्ट पॉपुलर, यशिका दास बेस्ट वाक रहे।

सभी पार्टिसिपेंट्स को एंजेल मेरीना तिर्की और आयुषी सोनवणे ने बेसिक सिखाये और कोरिओग्राफ किया कार्यक्रम का सञ्चालन पिया वासवानी न अपनी मनमोहक आवाज़ के साथ किया कार्यक्रम के बोर्ड डायरेक्टर में से विपिन शर्मा, विकास वर्मा, गोविन्द सिंह और प्रियंका सिंह भी हिस्सा रहे साथ ही आदरणीय अतिथियों में बिहार के सचिन केशव, ब्रजेश पाठक, डॉक्टर सुरेंद्र खटाना, प्रियंका गोयल, अमित कुमार, भी कार्यक्रम में उपस्थित रह। पार्टिसिपेंट्स के अलावा टॉप मॉडल्स ने भी ग्रैंड ओपनिंग और क्लोजिंग में हिस्सा लिया और रैंप पर अपने जलवे बिखेर। कार्यक्रम के अंत में मनीषा शेखावत को मिस इंडिया एक्सक्लूसिव 2021 के लिए ब्रांड मॉडल अनाउंस किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *