पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर सम्पूर्ण जिला में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन हुआ। समाज सुधार अभियान के विभिन्न घटकों जैसे मद्य निषेध, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा पर रोक, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल जीवन हरियाली विषयों पर सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में विविध तरह की गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत महादलित टोलों में प्रभात फेरी एवं किशोरों किशोरियों द्वारा नुक्कड? नाटक के माध्यम से जन जागरूकता फैलायी गई।
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांगए पटना द्वारा इस अवसर पर दिव्यांग बालिकाओं के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला के सभी बालिका गृहों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करायी गई। सभी 23 प्रखंडों में मनरेगा योजना अन्तर्गत प्लान्टेशन ड्राइव चलाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा 181 यूनिट पौधारोपण किया गया।