राज्यपाल ने किया सुबोध नंदन की चौथी पुस्तक “बिहार के पर्व-त्योहार और खानपान” का लोकार्पण

समाचार पत्रों में सामाजिक खबरों को मिले अहमियत

– बिहार को जानने के लिए नंदन की चारों पुस्तकें उपयोगी

पटना. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार व लेखक सुबोध कुमार नंदन की चौथी पुस्तक “बिहार के पर्व-त्योहार और खानपान” का लोकार्पण किया. इस पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन, नयी दिल्ली ने किया है. इससे पूर्व सुबोध नंदन की तीन पुस्तकें “बिहार के पर्यटन स्थल”, “बिहार के मेले” और “बिहार के ऐतिहासिक गुरुद्वारे” प्रकाशित हो चुकी हैं. गौरव की बात यह है कि तीनों पुस्तकों को पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से राष्ट्रीय स्तर के “राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका है.

इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि सुबोध नंदन की चारों पुस्तकें बिहार के समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं, रीति-रिवाजों और ऐतिहासिक मेलों तथा धार्मिक धरोहरों से रूबरू होने के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं. खासकर युवा पीढी को इन पुस्तकों को पढ़ना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि समाचार पत्रों में सामाजिक खबरों को वह अपेक्षित महत्व नहीं दिया जाता है, जिसके वे हकदार हैं. सामाजिक खबरों को पेज छह और पांच पर किसी कोने में छोटी खबर के रूप में प्रकाशित कर दिया जाता है, जबकि अपराध, लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी खबरों को प्रमुखता के साथ पेज तीन-चार पर जगह दी जाती है. यह सच है कि अखबारों की अपनी कुछ बंदिशें है. इसके बावजूद काफी संभावनाएं हैं.

इस मौके पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, संपादक, प्रभात खबर बिहार अजय कुमार, भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *