गोपाल प्रसाद गुप्ता राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत 

पटना 13 सितंबर 2023 :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने गोपाल प्रसाद गुप्ता को बिहार प्रदेश राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष तथा आयुष अग्रवाल को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रधान महासचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक,बीनू यादव,प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहु और मंत्री समीर कुमार महासेठ की उपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मनोनयन पत्र दिया।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने 15 दिनों के अंदर राज्य एवं जिला कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर इन दोनो के मनोनयन पर राजद के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ,विधायक संजय गुप्ता ,राजेश गुप्ता, मंजू अग्रवाल, प्रदेश महासचिव डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता , राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कुमार साहू एवं दीपक साह सहित अन्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के विचारों और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और व्यवसायियो के बीच ले जाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगें,साथ ही व्यवसायियों के समस्याओं का निराकरण की दिशा में पार्टी नेतृत्व को भी गुप्ता जी अवगत कराते रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *