जीएम ने किया बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बाढ़ थर्मल पावर को निर्बाध कोयले की आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक ने सबसे पहले ग्रैंड कॉर्ड सेक्सन के गया स्टेशन के पास बंधुआ पैमार के मध्य 12.3 किमी लंबे निर्माणाधीन आरओआर रेल ओवर रेल का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने बंधुआ स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने बंधुआ राजगीर रेलखंड के मध्य रेल पटरियों, पुल पुलियों एवं संरक्षा से जुड़े अन्य मानकों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने पटना हावड़ा मुख्य लाइन पर स्थित बख्तियारपुर के पास 4.6 किमी लंबे निर्माणाधीन आरओआर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने दोनों आरओआर को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिए। बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच हेतु 13.07 किमी लंबे बंधुआ पैमार सरफेस ट्रायंगल एवं 19 किमी लंबे करनौती बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है तथा दोनों जगह आरओआर रेल ओवर रेल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन दोनों आरओआर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत बाढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयला का परिवहन निर्बाध गति से हो सकेगी ।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment