लोक शिकायत निवारण में बरती लापरवाही तो डीएम ने सीओ पर लगाया जुर्माना-डीएम

पटना। जिलाधिकारी पटना डॉण् चंद्रशेखर सिंह लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमए 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गयी और उसका निवारण किया गया। लोक शिकायत निवारण में संवेदनहीनता एवं अरूचि प्रदर्शित करने के आरोप में एक लोक प्राधिकार के विरुद्ध अर्थदंड अध्यारोपित किया गया।

डीएम डा सिंह ने  कुल 10 मामलों की सुनवाई की जिसमें 04 मामलों का निवारण किया गया तथा 06 मामलों में अंतरिम आदेश पारित किया गया। एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण लोक प्राधिकार के विरूद्ध अर्थदंड लगाया गया। अंचल अधिकारी दानापुर के विरुद्ध रुपये 2500 दरअसल अपीलार्थी राम प्रकाश पटेल उनके लोक शिकायत निवारण के प्रति अरूचि के कारण एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी परिवादी के परिवाद का निवारण नहीं हो सका है।

डीएम डॉ सिंह ने निवारण में शिथिलता एंव लापरवाही बरतने के आरोप मे लोक प्राधिकार अंचलाधिकारी दानापुर के विरूद्ध 2500 रूपये का अर्थदंड लगाया है। डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

श्वेता। पटना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *