एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जीएम ने की बैठक

पटना। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में ऑल इंडिया एसी एसटी रेलवे इंप्लॉइज एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व मध्य रेल में पदस्थापित एससी एसटी कोटि के लगभग 17 हजार कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पदोन्नति, प्रशिक्षण, पदस्थापना, शिकायत निष्पादन, विविध समितियों में अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व सभी मंडलों व यूनिटों में पूर्णत: सुसज्जित एशोसिएशन कार्यालयों की स्थापना सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महाप्रबंधक श्री शर्मा ने एसोसिएशन की सभी मॉंगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को देखते हुए महाप्रबंधक महोदय ने सभी रेलकर्मियों को इससे बचने हेतु आवश्यक उपायों मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन, भीड़ भाड़ से बचने का पालन करने की सलाह दी। बैठक में पूमरे के सभी विभागों के विभागाध्यक्षगण एवं उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment