पटना, 15 दिसंबर कायस्थ समाज के राजनैतिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक,सामाजिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) का कायस्थ एंथेम ‘वंदन है अभिनंदन है’रिलीज हो गया है।
जीकेसी मीडिया-कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि (जीकेसी) का कायस्थ एंथेम ‘वंदन है अभिनंदन है’रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कायस्थ एंथेम ‘वंदन है अभिनंदन है’ के गीतकार आलोक अविरल है जबकि पंकज दीक्षित ने इसे गाया है। संगीत निर्देशक पवन कुमार एवं विनीत श्रीवास्तव है तथा संगीत निर्माता: नवदीप धात्रा और
मिक्सिंग व मास्टरिंग नवदीप धात्रा ने की है।
‘वंदन है अभिनंदन है’ चित्रांश परिवार के गौरवशाली इतिहास, विपुल वर्तमान एवं उज्ज्वल भविष्य का दर्शन : आलोक अविरल
आलोक अविरल ने बताया कि कायस्थ एंथेम ‘वंदन है अभिनंदन है’ मात्र एक गीत नहीं है, बल्कि यह चित्रांश परिवार के गौरवशाली इतिहास, विपुल वर्तमान एवं उज्ज्वल भविष्य का दर्शन है। यह गीत कायस्थों के गर्व और संकल्प का गीत है। ये हम सब चित्रांशियों का अपना गीत है।