मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के पद्मा-छपकी में पीडब्ल्यूडी सड़क मूसलाधर वारिश के कारण पोखर (तालाब) के पानी का जलनिकासी नही होने के कारण दुर्गा मंदिर परिसर एवं सड़क पूर्णतः जलमग्न होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लदनियाँ मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश यादव ने इस भीषण समस्या से अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराकर समस्या के निराकरण करने का आग्रह किये है। वहीं, ग्रामीण इस जलभराव से काफी आक्रोशित हैं, ओर सड़क पर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लदनियाँ, पद्मा में सड़क हुई जलमग्न, लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
