गिरफ्तार जियाउल से एक लोडेड देशी कट्टा, सात गोली

मधुबनी। अररिया संग्राम एलएडंटी लूटकांड में जयनगर के भेलवाटोल पर गिरफ्तार मो. जियाउल ने पुलिस अनुसंधान में कई खुलासे किये। जिसमें अररिया लूटकांड के अलावे जयनगर पदमा सड़क मार्ग में एक व्यापारी से लूटपाट का असफल प्रयास समेत अन्य मामले शामिल है। हालांकि इस मामले में वादी द्वारा पुलिस शिकायत नही किया। इसके अतिरिक्त गैंग के सदस्यों ने थाने में तैनात चौकीदार को भी धमकाने के पीछे थे। थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये एएसपी डा.शौर्य सुमन ने बताया कि आरिफ गैंग अनुमंडल क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय थे। इसी कड़ी में अन्य कई वारदात करने का प्रयास भी किया। पर वादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नही करायी। उक्त बात का खुलासा तब हुआ जब गिरफ्तार मो. जियाउल ने अररिया लूटकांड समेत अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता जाहिर किया।

एएसपी डा. शौर्य ने बताया कि अररिया संग्राम लूटकांड में सभी चारों अपराधी गिरफ्तार हो चुके है। सभी जयनगर के है। जिसमें दो मो. राजा व दीपक सिंह अररिया पुलिस, आरिफ मधुबनी पुलिस तथा मो. जियाउल भेलवाटोल के निकट से पकड़े गये। जिसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा तथा सात गोली, लूटकांड के 13 हजार पांच सौ रूपये,लूट के पैसे से खरीदे गये स्मार्टफोन,तथा बाइक बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि आरिफ व उसके गुर्गे के कई अपराधिक इतिहास है। बासोपट्टी में किराना व्यवसायी लूटकांड में वाछिंत है। जिसे बासोपट्टी पुलिस रिमांड पर लेगी। छापेमारी अभियान में शामिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई रविंद्र कुमार,अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिसबल के अच्छे कार्य के लिए अनुशंसा किया जाऐगा।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *