बीजेपी नेता के दिग्ज गिरिराज सिंह ने राजनीति से रिटायरमेंट के दिए संकेत

बीजेपी नेता के दिग्ज गिरिराज सिंह ने राजनीति से रिटायरमेंट के दिए संकेत

वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में जीतकर गिरिराज  संसद पहुंचे हैं। वह केंद्र की एनडीए सरकार में पशुपालन राज्य मंत्री हैं। इससे पहले वह बिहार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। गिरिराज सिंह की पहचान कट्टर हिंदू नेता के तौर पर होती है। और वह विरोधियों पर निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं।सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट के संकेत देने वाले गिरिराज सिंह के इस बयान से तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

दरअसल, गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मेरी राजनीति का मकसद था जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा हो.’ बेगूसराय सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा कर दी है। मोदी जी की यह पाली मेरे राजनीतिक जीवन की आखिरी पाली है। गिरिराज सिंह ने मुज़फ्फरपुर में प्रेस सम्मेलन में ये बयान दिया है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं।

इसी बीच गिरिराज सिंह ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं।गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में कहा कि उनकी राजनीतिक पाली अब खत्म होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘मेरा आधा काम पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है. मैं मंत्री और विधायक बनने के मकसद से राजनीति में नहीं आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *