खोदावन्दपुर, बेगुसराय में खुली GIIT की नयी शाखा

बेगुसराय के खोदावन्दपुर में GIIT (ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) की नयी शाखा खुली है. बुधवार को इसका शुभारंम्भ क्षेत्र के बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर संस्थान के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” मौजूद थें.
जीआईआईटी एवं सीएससी एकेडमी द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन
प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं GIIT के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया.


उद्घाटन के अवसर पर बीडीओ अनुरंजन कुमार ने इस क्षेत्र में GIIT की संस्थान खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में अक्षर ज्ञान से अधिक खुद को डिजिटली मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने छात्र छात्राओं को आज के दैनिक जीवन में कंप्यूटर का कितना महत्व है पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को एक निश्चित लक्ष्य तय करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है.
जीआईआईटी के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” ने छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी.
सेंटर डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय ने छात्र-छात्राओं के बीच कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण कोर्स एवं सभी प्रकार के सरकारी परीक्षा के ऑनलाइन तैयारी कराने की जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि कंप्यूटर सीखने की कोई उम्र नहीं होती है अगर वह 40 के पार भी हैं तो भी वह कंप्यूटर सीख सकते हैं.
इस मौके पर जी आईआईटी के अधिकारी सत्येंद्र कुमार, शहजा, रीजनल हेड अकील अहमद, अबू साकी, पारसनाथ, सीएससी के बेगूसराय ईडीएम राधे श्याम कुमार एवं मदन मोहन राय, कुंभज कुमार, विष्णु देव राय, प्रियंका कुमारी, अंजलि, खुशबू , रूपम प्रिया, ज्योति, नेहा, वंदना, ममता तथा सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *