GIIT कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ने कई निष्क्रिय शाखाओं किया बंद, अब निःशुल्क बनाएगी अपनी अधिकृत कंप्यूटर सेंटर

देश की अग्रणी आईटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट GIIT ने कुछ राज्यों में संचालित अपने कई निष्क्रिय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को बंद करने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि GIIT की ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कई राज्यों में पिछले 25 वर्षों से संचालित है।
संस्थान के सीएसओ संदीप रंजन ने बताया कि बिहार के 5, बंगाल के 3, आसाम के 6, गुजरात के 5 ओडिसा के 1, यूपी के 2, राजस्थान के 1, केरल के 1, जम्मू के 1 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन इंस्टीट्यूट को पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय रहने के कारण बंद किया गया है। मुख्य कार्यालय से बार-बार निर्देश के बावजूद संस्थान की ये शाखाएं कार्य नहीं कर रही थीं।
श्री रंजन ने बताया कि इन सभी क्षेत्रों में नए सिरे से शाखाएं खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में बिना किसी प्रोसिंग फीस के इस पूरे महीने नई शाखाएं खोली जाएगी। गौरतलब है कि GIIT पिछले 25 वर्षों से आईटी ट्रेनिंग में अपनी सेवाएं दे रही है। असम, ओडिसा, जम्मू और गुजरात के लिए निःशुल्क संस्थान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। श्री रंजन ने बताया कि जो भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था GIIT के साथ जुड़ कर काम करना चाहते हैं वो अधिकृत केंद्र या B2B भागीदार बन कर काम कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के नंबर 9304043330 पर संपर्क कर सकते हैं या सीधे https://indiagiit.com/fren_reg.aspx पर अपना आवेदन दे सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment