डी – ओटोनो से करें डिज़ाइनर्स और कस्टमाइज कपड़ों की खरीददारी

पटना : स्टार्टअप इंडिया के तहत महिला उद्यमी कुमारी सुप्रिया ने पटना में डी – ओटोनो की शुरुआत की है। इस स्टार्टअप के तहत सुप्रिया लोगों को पटना में हीं डिज़ाइनर्स, कस्टमाइज और सिंपल कपड़ों की ढेर सारी वेराइटीज उपलब्ध करा रही हैं। राजीव नगर स्थित डी – ओटोनो का शोरूम कम कीमत में विभिन्न प्रकार के कस्टमाइज कपड़ें बनाने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।

डी – ओटोनो की संस्थापक कुमारी सुप्रिया ने बताया कि हमारे यहाँ जेंट्स, लेडीज एवं किड्स के कपड़ों की ढेर सारे कलेक्शंस मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पटना में हमारा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जहाँ से कुशल कारीगरों द्वारा कपड़ों को तैयार कर शोरूम में लाया जाता है। खुद कि यूनिट होने कि वजह से हम बिहारवासिओं को कपड़ें कम कीमत में उपलब्ध कराते हैं। हमारे शोरूम में महिलाओं के लिए ब्लाउज, साड़ी, सूट, लहंगा व गाउन के कई वेराइटीज उपलब्ध हैं जिनमें सिंपल, अस्तर, डिज़ाइनर और लहंगा ब्लाउज हैं जबकि सूट में सिंपल, अस्तर और अनारकली सूट मौजूद हैं। वहीँ साड़ी में कंटेम्परी खास है तो लहंगा में कॉकटेल और कंटेम्परी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए डिज़ाइनर्स और विभिन्न प्रकार के गाउन भी उपलब्ध है जिसे वो पार्टी या शादी में पहन सकती हैं।

सुप्रिया ने कहा कि पुरुष वर्ग में हमारे पास नेहरू बंडी, शर्ट – पैंट, कुर्ता – पायजामा, ब्लेजर, थ्री पीस सूट, टी – शर्ट उपलब्ध हैं। वहीँ अगर किड्स गारमेंट की बात करें तो हमारे पास फ्रॉक, जंपशूट, ट्रॉउज़र, टॉप, टी – शर्ट, कुर्ता – पायजामा की कलेक्शन मौजूद हैं। ग्राहक हमारे यहाँ से कम कीमत पर वार्षिक पैकेज भी ले सकते हैं। इसके साथ ही हम ग्राहकों के घर से कपड़े लाकर उन्हें समय सीमा के अंदर कस्टमाइज करके देने कि भी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। सुप्रिया ने बताया कि डी – ओटोनो के द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें काम भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *