कई निर्माण कार्यों का जनता को मिला तोहफा, मधुबनी के विधायक समीर महासेठ ने किया शिलान्यास और उद्घाटन

मधुबनी विधानसभा के आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 निर्माण कार्यक्रमों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 47 लाख 64 हजार रुपये है।

मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-03 में चभच्चा मोड़ के नजदीक चभच्चा मंदिर के बगल में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत लगभग 12 लाख 25 हजार रुपये है।

मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-06 तिलक चौक पुरानी चट्टी हीरो होंडा एजेंसी से बैंकर कॉलोनी तक पीसीसी सड़क के निर्माण का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत लगभग 6 लाख 10 हजार रुपये है।

पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी पंचायत अंतर्गत ककना खेल मैदान के बगल में यात्री शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 8 लाख 15 हजार रुपये है।

रहिका प्रखंड के शम्भुआर पंचायत के ग्राम शम्भुआर में सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 8 लाख 6 हजार रुपये है।
पंडौल प्रखंड के सकरी पश्चमी पंचायत में सकरी चौक से दरगाह जाने वाली सड़क में 175 फिट पीसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 3 लाख 45 हजार रुपये है।

पंडौल प्रखंड के सकरी पश्चिमी पंचायत के कुदरतिया मदरसा के ऊपरी मंजिल भवन का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 9 लाख 63 हजार रुपये है।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की सँख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा किये गये शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम की तारीफ करते हुये खुशी जाहिर की, और बोले इससे क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी।

मधुबनी से संतोष कुमार के रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment