पटना, 23 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 के तहत रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के मगध जोन मुकाबले में आज गया ने नवादा को 51 रन से हराकर अहम जीत दर्ज की। गया के आयुष कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 46 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम के लिए आर्यन ने 95 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि पवन ने 42 और आयुष ने 31 रन जोड़े। नवादा की ओर से इशू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि हर्ष, अंश और सुभास ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में नवादा की टीम 39.5 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। रोहित ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि आदित्य और सूरज ने क्रमशः 25-25 रन का योगदान दिया। गया की ओर से मयंक ने 3 विकेट, आयुष और अविनाश ने 2-2 विकेट, जबकि अभिषेक और प्रीतम ने 1-1 विकेट लिया।
मैच का संचालन स्टेट पैनल अम्पायर आसुतोष और नीरज कुमार ने किया, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी बीसीए स्कोरर क्षितिज प्रियदर्शी और कुंदन कुमार ने निभाई।
इस अवसर पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, नवादा संघ के सचिव मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। सभी ने नालंदा में हो रहे आयोजन को सफल बताते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
संक्षिप्त स्कोर:
गया – 204/10 (46 ओवर)
आर्यन 65(95), पवन 42(51), आयुष 31(35); इशू 4 विकेट, हर्ष, अंश, सुभास – 2-2 विकेट
नवादा – 153/10 (39.5 ओवर)
रोहित 36(60), आदित्य 25(23), सूरज 25(19); मयंक 3 विकेट, आयुष 2, अविनाश 2, अभिषेक और प्रीतम – 1-1 विकेट
कल का मुकाबला: नालंदा बनाम नवादा
