गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत होंगे विभागों के विकास कार्य

पटना। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान फ ॉर मल्टी मोडल कनेक्टिविटी पर आधारित पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन रेल मंत्रालय एवं बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस सम्मेलन में बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि एवं पूर्व रेलवे कोलकाता, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्र ेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

सम्मेलन का शुभारंभ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान बुनियादी ढांचा के विकास से जुड़ी सरकारी नीतियों में प्लानिंग को और गति और परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरे हों इसके लिए मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करेगा । राज्यों की सक्रिय भागीदारी से इस योजना की प्रासंगिकता सिद्ध होगी। इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत पटना में यह सम्मेलन आयोजन का सौभाग्य पूर्व मध्य रेल को प्राप्त हुआ है ।

देश की आधारभूत संरचनाओं के बहुआयामी स्वरूप एवं उनके समेकित, त्वरित एवं अबाध विकास के लिए भारतीय रेल और उसकी इकाई पूर्व मध्य रेल पूर्णतया संकल्पित है । यह सम्मेलन पूर्वी क्षेत्र के समग्र विकास हेतु एक सशक्त एवं सार्थक कदम है । इस सम्मेलन में आधारभूत संरचनाओं रेलवे, रोड, वाटरवे आदि के मल्टी मोडल कलेक्टिविटी के विषया पर चर्चा हुई ।

सम्मेलन में ऑनलाईन मोड से बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों, विभिन्न क्षेत्रीय रेलों आदि के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित राज्यों, मंत्रालयों तथा विभागों में चल रही परियोजनाओं तथा आगामी परियोजनाओं के समेकित क्रियान्वयन के लिए गहन चर्चा हुई। पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान को भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फ ॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो इनफ ॉरमैटिक्स बीआईएसएजी एन द्वारा एक गतिशील भौगोलिक सूचना प्रणाली जीआईएस प्लेटफ ॉर्म में तैयार किया गया है जिसमें मंत्रालयों विभागों की विशिष्ट कार्य योजना पर डेटा को एक व्यापक डेटाबेस में शामिल किया जा रहा है।

प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के साथ बीआईएसएजी एन टीम द्वारा एक ही मंच पर अपनी मौजूदा नियोजित परियोजनाओं पर डेटा को एकीकृत करने के उद्देश्य से क्षमता निर्माण अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बुनियादी ढांचा के विकास को बढ़ावा देने के मिशन और देश की प्रगति को और गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हेतु गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की शुरूआत की गई है । इस योजना का मकसद बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना बनाना और समन्वित कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है।

गतिशक्ति के इस महाअभियान के केंद्र में भारत के लोग, भारत का उद्योग, भारत का व्यापार जगत हैं। यह रास्ते के सभी अवरोधों को समाप्त करते हुए 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा देगा । वहीं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि गति शक्ति योजना एक डिजिटल प्लेटफ ार्म है जो बुनियादी ढांचा का विकास, कनेक्टिविटी, परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के लिए रेलवे और संड़क मार्ग मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों को एक साथ लाएगा । इससे बेहतर कनेक्टिविटी से तेज आर्थिक विकास की अवधारना के साथ रेल, रोड, बंदरगाह एवं एयरपोर्टस के एकीकरण, समग्र और व्यापक नियोजन, कार्यान्वयन में तेजी तथा लागत में कमी से अत्याधुनिक आधारभूत संरचना को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Related posts

Leave a Comment