मिस नेशन नेपाल की विजेता गजल कर्ण यंग अचीवर्स अवार्ड से हुई सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस नेपाल ने यंग अचीवर्स और एसईई 2080 उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेपाल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कमल नारायण दास ने किया। इस अवसर पर नेपाल कायस्थ महासंघ के अध्यक्ष लोकेंद्र मल्लिक, नेपाल चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष रतीश सुमन एवं अन्य लोगों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विभिन्न संगठन के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

जीकेसी नेपाल की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम कर्ण ने कहा कि जीकेसी की शाखा पहले से ही नेपाल, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका सहित अन्य 21 देशों में है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष राजीव रंजन तथा प्रबंध ट्रस्टी रागिनी रंजन हैं। कायस्थ समाज को मजबूत करने से हमारा राष्ट्र स्वत: मजबूत होगा।

डॉक्टर पूनम कर्ण ने कहा कि जीकेसी नेपाल कायस्थ समुदाय के उत्थान और विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। मैं सभी से जीकेसी से जुड़ने का अनुरोध करती हूं। पूनम ने कहा कि मै अपनी सभी कार्यकारी टीम के सदस्यों, छात्रों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देती हूॅ।

इस अवसर पर कार्यकारी टीम में शामिल जीकेसी नेपाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेंद्र दास और इरमितेश कुमार कर्ण, उपाध्यक्ष हेमू मल्लिक, महासचिव दीपक दत्त, सचिव डॉ. सुमन कुमार कर्ण कोषाध्यक्ष सीए सतीश कुमार कर्ण कानूनी सलाहकार पंकज कर्ण, आर. जीकेसी नेपाल के कार्यकारी सदस्य प्रसन्न कुमार दास, हिरेंद्रलाल कर्ण, रंजनराज श्रीवास्तव और चंद्रकांत लाल कर्ण उपस्थित थे।

यंग अचीवर्स अवार्ड से मिस नेशन नेपाल की विजेता ग़ज़ल कर्ण, मिस पॉपुलर और मिस व्यूअर्स चॉइस की विजेता माही श्रीवास्तव, इंजीनियर मेघा कर्ण और अन्य युवाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नंदिता कर्ण, हिमामी कर्ण, ईशा दत्त, लव कर्ण, कुश कर्ण, लक्ष्य कुमार श्रीवास्तव, श्रेयस मल्लिक सहित 15 छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *