आई.आई.टी. गौहाटी-अलचेरिंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिटी ऑडिशन बी.आई.टी. पटना सभागार में सम्पन्न

 

आई.आई.टी.गौहाटी-बी.आई.टी. पटना के संयुक्त तत्वाधान में अलचेरिंगा ऑडिशन का विशिष्ट अतिथि, विरेन्द्र प्रसाद, भा.प्र.से., निदेशक सांस्कृतिक मामले, बिहार सरकार, डॉ. अरविन्द कुमार, निदेशक, बी.आई.टी. पटना, अतिविशिष्ट अतिथि, आशुतोष कुमार वर्मा, भा.प्र.से., प्रबंध् निदेशक, बिहार राज्य भंडार निगम एवं तथा प्रोफेसर श्रीधर कुमार एवं डॉ. शील शालिनी, डॉ. के.पी.तिवारी एवं श्रीमति सोमा चक्रवर्ती के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आई.आई.टी. गौहाटी-अलचेरिंगा समारोह 2023 हेतु दिनांक 12.11.2022 को पटना में सिटी ऑडिशन-प्रारंभिक चयन कार्यक्रम बी.आई.टी मेसरा, पटना के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। डॉ. अरविन्द कुमार, निदेशक, बी.आई.टी. पटना के स्वागत संबोध्न एवं आई.आई.टी गौहाटी के जनसंपर्क प्रतिनिधि शिवांश के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
उक्त कार्यक्रम में पांचप्रतिस्पर्ध का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रा के गणमान्य विभुति निर्णायक रहे। एकल एवं समूह नृत्य प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल में नीलम चौधरी, भा.प्र.से., निदेशक भविष्यनिधि्, बिहार, डॉ. शील शालिनी, प्रोपफेसर कम्प्युटर साइंस, बी.आई.टी तथा अभिजीत मनीष मोनल, नृत्य विशेषज्ञ थे। गायन एवं रैप प्रतिस्पर्ध में दीपक ठाकुर, प्रख्यात गायक, पंकज कुमार सिन्हा, पी.सी.एम.एम., ईस्टर्न रेलवे, डॉ के.पी.तिवारी, प्रोपफेसर, भौतिकी, बी.आई.टी पटना एवं पृथ्वीराज बुरगोहेन निर्णायक मंडल में थे। महपिफल-ए-अलचिरेंगा शायरी प्रतिस्पर्ध में अरशद फिरोज, अध्यक्ष, राजकीय उर्दू लाइब्रेरी, पटना, अराधना प्रसाद, प्रख्यात शायर परवेज आलम शायर निर्णायक मंडल में थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक संस्कृति ने व्यक्त किया की ऑडिशन कार्यक्रम बेहतरीन मेध तथा कौशल के प्रदर्शन को सुअवसर प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच है। आशुतोष कुमार वर्मा, भा.प्र.से., प्रबंध् निदेशक, बिहार राज्य भंडार निगम द्वारा व्यक्त किया गया कि अलचिरंगा कार्यक्रम आई.आई.टी गौहाटी का वृहत सांस्कृतिक कार्यक्रम है जो मेध, क्षमता एवं उत्साह प्रदर्शन का एक अप्रतिम राष्ट्रीय पटल है।
एकल नृत्य प्रतिस्पर्धा में कुल 13 प्रतिभागियों में अनिका मुखर्जी, समूह नृत्य प्रतिस्पर्धा में कुल 10 प्रतिभागियों में पटना डांस एकेडमी, एकल गायन प्रतिस्पर्धा में कुल 37 प्रतिभागियों में शिवानी भट्ट, महपिफल-ए-अलचिरंगा शायरी में कुल 12 प्रतिभागियों में अपर्णा जयसवालतथा रैप बैटल प्रतिस्पर्धा में कुल 10 प्रतिभागियों में सुजांत विजेता रहे। समारोह का समापन श्रीध्र कुमार, प्रोफेसर के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *