पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर खगडिय़ा बरौनी शाहपुर पटोरी हाजीपुर गोरखपुर मुरादाबाद लुधियाना जलंधर सिटी के रास्ते 28 को सहरसा से अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
यह स्पेशल टे्रन 28 मार्च को सहरसा से 08.45 बजे खुलकर 29 मार्च को 17 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस स्पेशल टे्रन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।