पूर्व सीएम की पौत्री सविता सहाय ने डिप्टी मेयर पद के लिय किया नामांकन पत्र दाखिल 

बिहारशरीफ : नगर निगम से डिप्टी मेयर पद पर शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णबल्लभ सहाय की पौत्री सविता सहाय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ भरावपर स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मत्था टेक कर पूजा-अर्चना की और सीधे नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची। नामांकन के बाद सविता सहाय ने कहा कि हम दसको से राजनीति से जुड़े रहे है पर इस बार हमे बिहार शरीफ की जनता और खासकर कायस्थ समाज के लोगो ने खुद चित्रान्स समाज की बैठक कर हमे उप मेयर के प्रस्ताव द्या जिसे मै समाज तथा नागरिकों के हित को देखते हुये मना नहीं कर पाई और शहरी क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया आज मैंने अपना बिहार शरीफ नगर निगम छेत्र के लिय उपमेयर पद के लिए पर्चा दाखिल किया |

शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण के लिए सेवा प्रदान किया है | बिहार शरीफ में समाज सेवा 35 वर्षों से दे रही है । कई स्थानों पर स्वछता को लेकर सफाई कार्यक्रम किया है |

साथ ही कई महिलाओं को रोजगार और मदद प्रदान किया है । Covid काल में mask, soap और food गरीबो के बीच बाती है इनकी सामाजिक कार्यो को लेकर बिहार शरीफ कि जनता मे खुशी कि लहर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *