लायंस क्लब सरजापुरा टाउन की अध्यक्ष बनीं पूजा चंद्रा – दूसरी बार

बैंगलूरू समाजसेवी पूजा चंद्रा सरजापुरा लायंस क्लब की अध्यक्ष बनायी गयी हैं। लायंस क्लब सरजापुरा टाउन, जिला 317 ई के वाई क्षेत्र की अध्यक्ष पूजा चंद्रा पेशे से एक.” आईटी ऊधमी ” होने के साथ -साथ समाज सेवा से वर्षो से जुड़ी हैं। पूजा चंद्रा ने जिला 317ई में एक नया क्लब भी बनाया, जिसका नाम लायंस क्लब बंगलौर इलेक्ट्रॉनिक सिटी है।

पूजा चंद्रा ने दोबारा सरजापुरा के अध्यक्ष पद की शपथ लीं उन्हें यह शपथ प्रथम उप जिला राज्यपाल रामराज्य ने दिलाई।

पूजा चंद्रा ने कहा, समाज या देश के जरूरतमंद बड़े- बुढ़े और अनाथ बच्चे कों देश के बुद्धिजीवियों का साथ मिलना चाहिए और इसके लिए हमें अपने परिवार और पेशेवर कार्य में से थोड़ा समय निकाल कर समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रगामी रहना चाहिए ।

इस कार्य में निरंतर सहयोगी रहे अपने साथियों का और लायंस क्लब सरजापुरा के हर एक सदस्य का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया और मुझे इस पद के लायक समझ कर दोबारा मुझे अपनी सेवा करने का मौका दिया। जिला कैबिनेट कोषाध्यक्ष -सुधा रेड्डी नए सदस्यों का परिचय करवाई।

इस अवसर पर राज्यपाल विनुथा प्रकाश, प्रथम उप जिला राज्यपाल- राम राजद्वितीय उप जिला राज्यपाल- चंद्र एच- रेड्डी जिला अध्यक्ष – डॉ.परमेश, (मधुमेह), प्रथम उपाध्यक्ष- सुपर्णा चटर्जी, सचिव- सविता शेखर, कोषाध्यक्ष रूपेश चंद्रा, चेयर पर्सन मेंबरशिप डॉ. चेतन, चेयर पर्सन मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन प्रदीप खुमान, चेयर पर्सन सर्विस डॉ. राधिका देवी, लायंस क्लब क्षेत्र अध्यक्ष – मोहन लायंस क्लब जोन चेयरपर्सन- रेखा प्राक्यथ, अमित सिंह, रमा कोचर, शोभा राव, श्रीलता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि लायंस क्लब सरजापुरा की अध्यक्ष पूजा चंद्रा कोरोना काल में सारे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना लाखों जरुरतमंदो कों मदद करती रहीं। सरजापुरा ने थिंलू गवर्नमेंट स्कूल के देख रेख की जिम्मेदारी लीं हैं। तीन अनाथालय और वृद्धाश्रम में सरजापुरा निरंतर सहयोग देता रहा हैं इसके अलावा जरूरतमंद गरीब लोगों को हर संभव मदद किया जाता हैं।

लियो क्लब सरजापुरा टाउन का गठन लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के द्वारा पूजा चंद्रा के नेतृत्व में किया गया। लियो क्लब लियो एडवाइजर सुपर्णा चटर्जी के नेतृत्व में काम करता है। सुपर्णा जी एक बहुत अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और बच्चों को समाज सेवा के कार्य से जुड़ना सिखाती हैं।

Related posts

Leave a Comment