राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए 12 घंटे की पूजा अर्चना

विक्रम, पटना युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव, पूर्व सैनिक व समाजसेवी राहुल कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सामाजिक न्याय के महान योद्धा, गरीबों के मसीहा, बेजुवानो के जुबान राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य लाभ के लिए 12 घंटे की पूजा अर्चना विशंभरपुर, हनुमान मंदिर, मेन रोड पर विक्रम के आहूत की गई है।

यह पूजा अर्चना मसीहा राजनेता लालू प्रसाद यादव के समर्थकों, शुभचिंतकों में विश्वास की किरण उत्पन्न करेगी तथा दबाओं के अतिरिक्त इस आयोजन में प्रकृति व ईश्वर से मांगी जाने वाली स्वास्थ्य लाभ की दुआओं का असर होगा तथा राजद सुप्रीमो अप्रत्याशित रूप से ठीक हो हम सब दर्शनाभिलाषी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों को दर्शन देंगे तथा आशीवचन देंगे।

 

विक्रम विधानसभा के उभरते युवा समाजसेवी ने इस पूजा अर्चना के आयोजन में विक्रम वासियों को खुला आमंत्रण दिया की दलगत मतभेद भुला बिहार गौरव लालूप्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ की मंगलोच्चारण की जाए।

Related posts

Leave a Comment