बाढ़ राहत केन्द्रों में भी किया जा रहा वैक्सीनेशन

पटना। पटना के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से हो रही परेशानी से निजात के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत केन्द्र चलाया जा रहा है। इसके तहत 216 नाव का परिचालन किया जा रहा है जिसमें मनेर में 50, दानापुर में 61, पटना सदर में 32, बख्तियारपुर में 43, बाढ़ में 2, मोकामा में 19 तथा अथमलगोला में 9 नावों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा 18 कम्युनिटी किचन का भी संचालन किया जा रहा है जिसमें अथमलगोला में चार, मोकामा में चार, बाढ़ में एक, बख्तियारपुर में एक, पटना सदर में चार तथा दानापुर में चार शामिल है।
डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण के दौरान आवश्यकतानुसार कम्युनिटी किचन बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। बाढ़ राहत के लिए 3675 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 1250 फूड पैकेट तैयार किया गया जिसमें 250 पैकेट पुनपुन तथा 600 पैकेट पटना सदर अंचल में वितरित किया गया है। इसके अलावा 3682 पॉलिथीन शीटस का वितरण किया गया। 122 पशुओं को पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। बाढ़ में फंसे लोगों में कोविड 19 एंटीजन टेस्ट 359 व्यक्तियों का किया गया। वहीं बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले 380 लोगों का वैक्सीनेशन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने दीघा स्थित जनार्दन घाट पर संचालित राहत केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां पशुओं के ठहराव की भी व्यवस्था की गयी।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *