बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन संपन्न

आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन होटल ले गार्डेनिया बेली रोड पटना पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉo एस एन सिन्हा कुलपति, स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ o राकेश कुमार सिंह,
पालीगंज पटना के विधायक डॉ o संदीप सौरभ और इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ o सुबोध दीक्षित की गरिमामयी उपिस्थति रही ।

मुख्य अतिथि डॉo एस एन सिन्हा द्वारा सर्वप्रथम बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऑप्टोमेट्रिस्ट वास्तव में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं और मैं बहुत जल्द ऑप्टोमेट्री की शिक्षा में गुणात्मक सुधार करवाने हेतु प्रयास करूंगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ o राकेश सिंह द्वारा ऑप्टोमेट्री के क्षेत्र में शोध पर जोर दिया गया तथा कहा की युवा पीढ़ी को ऑप्टोमेट्री चिकित्सा के क्षेत्र में क्लीनिकल प्रैक्टिस के साथ साथ नए नए शोध करने पर भी ध्यान देना चाहिए और इस हेतु अगर लैब की आवश्यकता होती हैं तो वह हमारी लैब प्रयोग कर सकता हैं।

विधायक डॉ o संदीप सौरभ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा की ऑप्टोमेट्री के उत्थान के लिए जो भी काम किए जायेगा उसमे वह अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo सुबोध दीक्षित ने प्रथम अधिवेशन के अवसर पर बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन के इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसियेशन की राज्य इकाई के रूप में कार्य करने हेतु इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसियेशन की राज्य इकाई घोषित की तथा साथ ही पदाधिकारीयो को हर सम्भव सहयोग का वादा किया, डॉ दीक्षित द्वारा ऑप्टोमेट्री के कार्य क्षेत्र एवम एलायड हेल्थ साइसेज के कमीशन के बारे में सदस्यों के विस्तार से बताया गया।

अधिवेशन के साइंटिफिक सेशन में सर्व प्रथम एशिया पेसिफिक काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ राजीव प्रसाद द्वारा ऑप्टोमेट्री का कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डाला गया, इसके उपरांत ऑप्टोमेट्री एवम प्रीबेंटेबल ब्लाइंडनेस गीतांजलि आस्था द्वारा, कम्युनिटी आई हेल्थ एण्ड टेल ऑप्टोमेट्री पर, क्लियर विजन बिहार पर विजन स्प्रिंग द्वारा, बिहेविरल ऑप्टोमेट्री पर मो० मसिहजमन द्वारा, लो विजन मैनेजमेंट पर डॉ बिस्वजीत मंडल द्वारा, विजन थेरेपी पर डॉ रवीन्द्र पाडेय द्वारा, पीडियाट्रिक रिफ्रेक्शन पर रंजय कुमार द्वारा, बेसिक आफ कान्टैक्ट लैंस पर डॉ नूरूज जमान द्वारा, आर्थो के लेंस मयोपिया में डॉ० राजीव प्रसाद द्वारा ग्लूकोमा पर डॉ अजीत कुमार द्वारा एंटरप्राइजिंग ऑप्टोमेट्री पर शगुन झा द्वारा विस्तार से चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार सिन्हा ने बिहार के सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट से अपने काम के बल पर अपनी पहचान बनाने का अनुरोध किया।

उपाध्यक्ष राजेश झा, सोनू कुमार महासचिव उदय कुमार मेहता, संयुक्त सचिव जयंत झा, मनीष कुमार और कोषाध्यक्ष चंदन कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
एसोसियेशन के महासचिव उदय कुमार मेहता ने सभी अतिथियों और आए हुए ऑप्टोमेट्रिस और ऑप्टोमेट्री के छात्रों को धन्यवाद दिया ।

Related posts

Leave a Comment