बिहार में आयोजित फर्स्ट लीग कम नॉक आउट खो-खो प्रतियोगिता के लिए मुंगेर के छह खिलाड़ी चयनित

अंतरास्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी अमन और सीनियर सीनियर नेशनल खिलाड़ी नीतीश को दो टीमों की कप्तानी सौंपी गई

मुंगेर के प्रतिभाशाली खो-खो खिलाड़ियों की प्रतिभा का डंका हर जगह बज रहा है- हरिमोहन सिंह

आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा भारतीय पारम्परिक खो-खो खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु बिहार में पहली बार प्रोफेशनल खेल की तरह लीग कम नॉक आउट मेन खो-खो टूर्नामेंट (League Cum Knock Out Kho-Kho) का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर से चल रहा है , जिसमें अपनी प्रतिभा के दम पर मुंगेर जिला खो-खो संघ के छह खिलाड़ी का चयन हुआ है । ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि हमारी टीम की मेहनत रंग ला रही है , और आज हमारे संस्था के माध्यम से जिला के होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरास्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ओपेन प्रदेश लेवल पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित कर पूरे बिहार से सिर्फ 10 टीम का गठन हेतु 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनका मैच रात और दिन में दूधिया रौशनी में खेला जा रही है , इसमें कई सारे अंतरास्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

ब्रेव बुल्स टीम कैप्टन बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर गांव निवासी अमरनाथ कुमार सिंह के पुत्र अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार , डेयरिंग डिफेंडर्स टीम के कैप्टन बरियारपुर प्रखंड के कल्याण टोला गांव निवासी कारे लाल मंडल के पुत्र सीनियर नेशनल प्लेयर नीतीश कुमार , अग्लिरवेंगर्स टीम में सदर मुंगेर प्रखंड के नौवागढ़ी निवासी संदीप कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार , एलाइट ईगल टीम में बरियारपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान निवासी संजीत शाह के पुत्र नेशनल प्लेयर वकील कुमार , जुबिलैंट जगुआर्स टीम में मुंगेर सदर प्रखंड निवासी कांग्रेस शाह के पुत्र अभिषेक कुमार भाग ले रहे हैं। प्रदेश के प्रतिभा शाली खो-खो खिलाड़ी को लगातार खो-खो खेल में आगे बढ़ने के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू लगातार मंच उपलब्ध करवा रहे हैं। खिलाड़ियों को चयनित होने पर मुंगेर जिला खो-खोर संघ के पदाधिकारी , जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के पदाधिकारीगण , फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर , स्पेशल ओलंपिक्स बिहार जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण एवं सीनियर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment