हुलास पांडे सहित 8 ज्ञात तथा सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति के राजभवन मार्च करने का प्रयास किया गया। बिना सक्षम प्राधिकार के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने, प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने, यातायात अवरुद्ध करने, भीड़ भाड़ लगाने, जनजीवन प्रभावित करने, धक्का मुक्की करने के आरोप में कोतवाली थाना में हुलास पांडे, संजय पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रेणु कुशवाहा, पूर्व सांसद अरुण कुमार, डॉ शहनवाज अहमद कैफ ी राष्ट्रीय महासचिव, वेद प्रकाश पांडे युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष, राजेश मंटू प्रदेश प्रवक्ता एवं अन्य सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी प्रदर्शनकारी को डाकबंगला चौराहा से प्रतिबंधित क्षेत्र में राजभवन मार्च नहीं करने का दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा  अनुरोध किया गया तथा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारी को इनकम टैक्स गोलंबर पर भी रोकने का प्रयास किया गया तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में आगे नहीं जाने को कहा गया। फि र भी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ते चले गए।  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने से प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु हल्का बल प्रयोग करना पड़ा तथा प्रदर्शनकारियों को वापस करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *