अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पटना में भी छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ जितेंद्र सिंह और इंडिया हेल्पलाइन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एचएन दिवाकर ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के अध्यक्ष दीपक सिंह ने धर्मांतर के खिलाफ अभियान चलाए जाने के साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का युवाओं को आहवान किया कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर मुहिम को आगे बढ़ाने की आवाज बुलंद की प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा संचालित परिषद के स्थापना दिवस पर दीपक सिंह ने कहा कि बंगाल में हुई हिंदुओं के साथ विधर्मीयों की बर्बरता देखते हुए संपूर्ण समाज को संस्कारी सुरक्षित और समृद्ध बनने के साथ ही युद्ध के क्षेत्र में पारंगत बनना चाहिए राष्ट्रीय बजरंग दल दक्षिण बिहार अध्यक्ष माधव लाल कश्यप ने संगठन के निर्माण के कार्यों पर तथा संगठन की उपयोगिता एवं संगठन के द्वारा संचालित 3 वर्ष में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला इस मौके पर राहुल भाई कंचन भाई,कुंदन यादव,अजय कुमार, राधेश्याम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Related Posts
हर सक्षम इंसान को गरीब लोगों की मदद के लिए खड़ा रहना चाहिए :डा.नम्रता आनंद
पटना, सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा.नम्रता आनंद ने जरूरतमंद परिवार की बेटी रूख्साना परवीनकी शादी में यथा…
23 जनवरी को पटना बिलासपुर का परिचालन रद्द
पटना। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत रार्बट्ससन एवं खरसिया तिहरी विद्युतिकृत रेलखंड के मध्य चौथे लाइन की…
“पनिया के जहाज से पलटनिया बन अइह” से “जगदम्बा घर में दियारा बार अइनी” तक पदमश्री शारदा सिन्हा
अनूप नारायण सिंह आज पद्मश्री शारदा सिन्हा का जन्मदिन है बिहार की लोककोकिला की कहनी उनकी ही जुबानी ”क्लासिकल गीत-संगीत…