फेम इंडिया मैगज़ीन के प्रभावशाली बिहारी सांसद पप्पू यादव 17 वे स्थान पर

Pappu_Yadav__pti_2322181f

आनंदमार्ग के विचारो को जीवन दर्शन मानने वाले सांसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की चर्चा उनके बेबाक, बेलौस अंदाज के कारण की जाती है, ये देश के सांसदों में प्रथम सांसद है जिन्होंने बलवंत राय लेन स्थित अपनी सरकारी कोठी को विभिन्न कोने से आने वाले परेशानहाल लोगों के लिए सेवाआश्रम के रूप में ऐसा आश्रय बना दिया है जहाँ लोगों को हर तरह की मदद व इलाज के साथ रहने – खाने की पूरी व्यवस्था का दायित्व इन्होंने खुद ले रखा है,  किसी जन प्रतिनिधि की इससे बड़ी विशेषता क्या होगी जिसे अहसास हो कि सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा पर पहला हक जनता का है,  यहाँ व इनके पटना के आवास पर इलाज या अन्य मदद के लिए हजारों लोगों की हमेशा मिलने वाली भीड़ बताती है कि लोगों की उम्मीद यहाँ जरूर पूरी होती है. गरीब मजलूमों की मदद के लिए लगातार बढ़ते हाथ ने इनकी छवि राज्य में रोबिन हुड वाली बना दी है | चर्चा है कि ये मदद के लिए आये हुए किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं करते |एशिया पोस्ट – फेम इंडिया मैगज़ीन के प्रभावशाली बिहारी 2016 के सर्वे में लोगों की राय में मददगार छवि के कारण लोकप्रिय सांसद पप्पू यादव 17 वे स्थान पर है | बेहद लम्बे संघर्ष के बाद .राष्ट्रीय राजनीति में पूर्णतः स्थापित पप्पू यादव को ले कर लोगों की भिन्न -भिन्न राय है. संसद हो या सड़क हर जगह ये मजबूती से अपनी उपस्थिति का अहसास अवश्य करवा देते है | बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में जन अधिकार पार्टी के माध्यम से मजबूत उपस्थिति बनाने को प्रयासरत सांसद पप्पू यादव युवा वर्ग में बहुत लोकप्रिय है,  विभिन्न संस्थानों द्वारा कराये गए सर्वेक्षण में भी इन्हें बिहार के सांसदों में सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में माना गया है, कहा जाता है की देश के किसी भी कोने से आने वाली परेशानहाल,  बीमार या पीड़ित लोगों के लिए इनका सेवाश्रम सदैव खुला रहता है   |

अनूप नारायण सिंह

Related posts

Leave a Comment