ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और अजमेर तथा पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य परिचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 दिसंबर तक एवं पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन अब 10 दिसंबर तक किया जायेगा । 05537 दरभंगा अजमेर स्पेशल जो पहले 30 नवंबर तक परिचालित की जानी थी, उसके 04 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 28 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को तथा 05538 अजमेर दरभंगा स्पेशल जो पहले 1 दिसंबर तक परिचालित की जानी थी उसके 04 फेरे में वृद्धि करते हुए अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी।

03219 पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल जो पहले 11 नवंबर तक परिचालित की जानी थी उसके 4 फेरे की वृद्धि करते हुए 9 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी तथा गाड़ी सं. 03220 अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र स्पेशल जो पहले 12 नवंबर तक परिचालित की जानी थी उसके 4 फेरे की वृद्धि करते हुए 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *