किदवईपुरी में खुला रूम्स रॉयल का एक्सक्लूसिव स्टोर

पटना : राजधानी के किदवईपुरी स्थित रश्मि कॉम्प्लेक्स कंपाउंड में रविवार को रूम्स रॉयल ने अपने एक्सक्लूसिव स्टोर की लॉन्चिंग की। इस मौके पर रूम्स रॉयल के निदेशक घनश्याम पटवारी व वेदांत पटवारी ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रूम्स रॉयल के निदेशक घनश्याम पटवारी ने कहा कि पटना के पहले एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च के साथ एक कदम आगे बढ़ते हुए हमें खुशी हो रही है।

पटना का यह स्टोर ग्राहकों को हमारे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को देखने, अनुभव करने और चुनने में मदद करेगा। यह हमारी टीम के लिए सम्पूर्ण बिहार से आने वाली आकांक्षात्मक मांग को पूरा करने के लिए हमारी प्रीमियम पेशकशों को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है।

वहीं रूम्स रॉयल के अन्य निदेशक वेदांत पटवारी ने कहा कि हमें इस क्षेत्र में 27 वर्षों का लंबा अनुभव है जो हमारे ग्राहकों को सही सामान चुनने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि हमारा यूएसपी उत्पाद के गुणवत्ता को बनाए रखना है साथ ही ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। हमारे पास विश्व के सभी नामचीन ब्रांड्स के टाइल्स, सैनेट्रीवेयर्स इत्यादि उपलब्ध हैं। ग्राहक कोहलर और अन्य उत्पादों के लाइव प्रदर्शन से उत्पादों का बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment